संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास से चोरों ने गहने व नकदी उड़ाए

—पुराने नौकरों पर शक, महंत आवास में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे अफसर

—वारदात के समय महंत परिवार सहित दिल्ली गए थे,घर लौटे तब हुई जानकारी

वाराणसी, 20 मई (हि.स.)। श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित पैतृक आवास से चोरों ने करोड़ों रूपये मूल्य के खानदानी गहने और लगभग तीन लाख रूपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय प्रोफेसर मिश्र अपनी पत्नी के साथ दिल्ली स्वास्थ्य कारणों से गए हुए थे। घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस अफसरों के साथ भेलूपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ छानबीन में जुट गई।

संभावना जताई जा रही है कि पुराने नौकरों ने काम छोड़ने के बाद घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में महंत परिवार के खास अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। महंत परिवार से जुड़े कर्मियों के अनुसार प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र और उनकी पत्नी आभा मिश्रा स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली गए थे। मंहत प्राेफेसर मिश्र सोमवार को दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट आए। उन्हें एयरपोर्ट से लेकर अशोक पांडेय और अन्य कर्मचारी तुलसी घाट आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आभा मिश्रा का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुलसी घाट से कर्मचारी सूरज मिश्रा का फोन आया था। उसने बताया है कि तुलसी घाट स्थित आवास के प्रथम तल के कमरे का पीछे का दरवाजा खुला है। महंत प्राेफेसर मिश्र जब घर पहुंचे तो वह कमरे में गए और वहां का हाल देख सन्न रह गए। उनके कमरे की कुंडी टूटी थी और कमरे के अंदर रखी दो अलमारी का लाक भी टूटा था। अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे।

महंत परिवार से जुड़े अशोक मिश्र के अनुसार चोर तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुरा ले गए हैं। आभा मिश्रा के दिल्ली से वापस आने पर ही गायब सामानों की सही सूची पता चल पाएगी। आभा मिश्रा ने फोन पर बताया कि पूर्वजों से मिली 4 सोने की चूड़ी, सोने का 2 कड़ा, 2 सेट नवरत्न , डायमंड सेट, डायमंड के 2 बैंगल्स, 5 डायमंड ब्रेसलेट, पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स), माणिक सेट, पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स), कड़ा हजूरीलाल, हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड), एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25, स्वरोस्की ज्वेलरी-4 और तीन लाख रुपये चुराए गए हैं। खास बात यह है कि महंत प्रोफेसर मिश्र के आवास के समीप ही अस्सी पुलिस चौकी है।

घटना रविवार दोपहर की

पुलिस अफसरों के छानबीन में सामने आया कि घटना रविवार पूर्वांह लगभग 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मुख्य गेट से तीन झोला लेकर जाते दिख रहे हैं। घटना के जल्द खुलाशा के लिए डीसीपी काशी जोन ने पांच टीमें गठित की हैं। टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। डीसीपी ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा। उधर, पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights