पर्यटन मंत्री ने आव गंगा नदी के जीर्णाेंद्धार के कार्य का भूमि पूजन का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद, 12 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को तहसील सिरसागंज के ग्राम किसरांव में आव गंगा नदी के जीर्णाेंद्धार के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह से जल की महत्ता बढ़ रही है, इस दिशा में इस नदी का जीर्णोद्वार अविस्मणीय साबित होगा।

आंव गंगा नदी की लम्बाई 17 किलोमीटर है, जिससे 11 ग्राम पंचायतों को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए 11 क्लस्टर बनाए गए हैं। इस नदी के जीर्णाेंद्धार में कुल 1200 मनरेगा श्रमिकों को लगाया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों ने यह घोषित किया है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। ऐसी स्थिति में हमें अपनी विलुप्तप्राय नदियों को पुनर्जीवित करने में अपना योगदान देना चाहिए। बहुत पहले से यहां पर जल के अत्यधिक दोहन के कारण वाटर लेवल अत्यंत गिर गया था, परंतु इस नदी के जीर्णाेद्धार से न केवल वाटर लेवल ऊपर होगा, अपितु इससे किसानों और पशु-पक्षियों को भी लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि इस गांव के विकास से जनपद का विकास होगा और जनपद के विकास से प्रदेश का और प्रदेश के विकास से देश का विकास होगा। शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। प्रशासन शासन की योजनाओं से वंचित परिवारों को चिन्हित करें, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं से अच्छादित किया जा सके। कोई भी ऐसा परिवार न हो जो शासन की योजनाओं से वंचित रह जाए। जब सभी लोगों की मूलभूत ज़रूरतें पूरी होगी, तभी एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारे शासन की दृढ़ता और सेना के शौर्य का ही परिणाम रहा है, कि हमने पाकिस्तान को घुटने पर ला छोड़ा। आज हमारा प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर ग्रोथ इंजन बन रहा है, औद्योगिक घराने अब उत्तर प्रदेश में निवेश करने को आतुर हैं। हम सभी राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, सरकार आपकी आपके हर कदम में साथ देगी।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि इस नदी के जीर्णोद्वार से इस क्षेत्र के हर तबके का विकास होगा, नदियां समाज नहीं अपितु किसी देश की पहचान होती है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चाबी, टैबलेट इत्यादि वितरित किए साथ ही यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डॉ0 गुरूदत्त सिंह चेयरमेन के साथ, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights