पुलिस की नाक के नीचे से उड़ गई पिकअप, टॉर्च जलाती रह गई पुलिस!
–चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
मीरजापुर, 22 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी! शुक्रवार की रात रतेह चौराहा, सेमरा कलां गांव के रहने वाले राम कैलाश केसरवानी की पिकअप गाड़ी घर के सामने खड़ी थी, लेकिन कुछ शातिर चोर उसे चंद मिनटों में ले उड़े। हैरानी की बात यह रही कि जिस जगह से चोर वाहन ले गए, उससे कुछ दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिस की नज़रों के सामने ही चोर पिकअप लेकर निकल गए और पुलिस सिर्फ़ टांर्च जलाकर देखती रह गई।
यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा गया कि रतेह चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी पिकअप और उसके पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी पर टार्च मारकर देखते रहे, लेकिन चोरों पर किसी को शक तक नहीं हुआ। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, चोर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे।
शनिवार सुबह जब राम कैलाश केसरवानी की नींद खुली तो देखा कि घर के सामने खड़ी यूपी 63 टी 2776 नंबर की पिकअप ग़ायब थी। घबराए वाहन मालिक ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
–स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि अगर पुलिस के सामने से ही वाहन चोरी हो सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?