अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम
मीरजापुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गाँव के बहरा मजरे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ का शव आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मेवालाल सरोज पुत्र स्व. कुल्लू सरोज के रूप में हुई है। जो गाँव में ही सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
बुधवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर निकले तो आम के पेड़ से लटकते शव को देखकर उनकी चीख निकल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मेवालाल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी रीना देवी, मां गोमती देवी, दो बेटियाँ—20 वर्षीय नीतू और 12 वर्षीय उजाला, तथा दो बेटे—14 वर्षीय कपिल और 10 वर्षीय सुमित हैं।
बड़े भाई रंगलाल ने बताया कि मेवालाल पिछले दो वर्षों से बीमारी से जूझ रहे थे। गाँव का माहौल इस घटना के बाद गमगीन हो गया है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।