अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है।
इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 13वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार को 9 करोड़ 35 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं है, आधिकारिक आंकड़ो में थोड़ा बहुत फेर बदल हो सकता है। वहीं, अब अगर इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘द केरला स्टोरी’ ने 165 करोड़ 94 लाख का कारोबार कर लिया है।
वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है।
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आ रही है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है। वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है।
तमाम विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 150 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है और जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।