मीरजापुर हाईवे पर सड़क हादसा में एक की मौत, दो गंभीर
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ा बगीचा गांव के सामने शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शामिल अशोक द्विवेदी की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अशोक द्विवेदी मूल रूप से गोंडा जिले के निवासी थे और काली खोह मोड़ के पास स्थित बाटी चोखा की दुकान पर काम करते थे। हादसे में घायल आशीष और लाला, जो राम गया घाट के निवासी हैं। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।