आदि कैलाश-ओम पर्वत की यात्रा पर रवाना हुआ 20 यात्रियों का पहला दल
नैनीताल, 14 मई (हि.स.)। कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस वर्ष की आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा बुधवार से प्रारंभ हो गयी है।
इस सात दिवसीय यात्रा का प्रथम दल हल्द्वानी के लोक निर्माण विभाग के आवास ग्रह से चलकर आज सुबह 9 बजे पर्यटक आवास ग्रह भीमताल पहुँचा और यहाँ से दल नाश्ता करने के उपरांत 10.30 बजे अल्मोड़ा के चितई ग्वेल देवता मंदिर व जागेश्वर धाम से होते हुए पिथौरागढ़ को रवाना हुआ।
भीमताल में निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने एवं हल्द्वानी में महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ला ने स्वागत किया और आगे की यात्रा के लिये शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। बताया गया कि उत्तराखंड व तमिलनाडु के 7-7 एवं महाराष्ट के 6 तथा 7 महिलाओं सहित कुल 20 यात्री दल आज रात्रि विश्राम पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में विश्राम करेगा, एवं आगे धारचूला व गुंजी में प्रवास करते हुए आगामी 21 मई को पाताल भुवनेश्वर व कैंची धाम होते हुए वापस लौटेगा।
बताया गया है कि अब तक आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा के लिये 115 यात्री विभिन्न दलों के लिये पंजीकरण कर चुके हैं।
जुलाई में प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
नैनीताल।गौरतलब है इस वर्ष 5 वर्ष के अंतराल के बाद आगामी 4 जुलाई से कैलाश मानसरोवर यात्रा भी शुरू होने जा रही है। भारत के साथ चीन में भी यानी दो देशों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में इस बार 5 दलों के लिये 5-5 यात्री चयनित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह यात्रा 1 जून से प्रारंभ हो जाती थी और 18 दलों में 60-60 यात्री अनुमन्य होते थे, हालांकि किसी वर्ष अधिकतम यात्रियों के जाने का रिकार्ड 1060 यात्रियों का ही है।
पर्यटक आवास गृह तल्लीताल में लिफ्ट का हुआ शुभारंभ
नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह तल्लीताल में अतिथियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगायी गयी है। इस का शुभारंभ निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर एवं महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर निगम की प्रभारी पर्यटन विकास अधिकारी व पर्यटक आवास गृह तल्लीतल की प्रबंधक भगवती लोहनी, सहायक अभियंता दीप जोशी, हेमंत जोशी, निगम के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर दीपक पांडे आदि मौजूद रहे।