बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रेड 2’ का जलवा जारी

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं और दर्शकों का उत्साह अब भी बरकरार है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस सप्ताह कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई, जिसका सीधा फायदा ‘रेड 2’ को मिला है। इस कारण दर्शकों की भीड़ इस फिल्म की ओर उमड़ी और वीकेंड पर इसकी कमाई में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की घरेलू कमाई अब 120.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। महज 48 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, जिससे यह साल की बड़ी हिट फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। गौरतलब है कि ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने एक बार फिर दर्शकों को एक रोमांचक और दमदार फिल्म दी है।

फिल्म में वाणी कपूर, अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नजर आती हैं, जबकि रितेश देशमुख ने दादा भाई के किरदार में अपनी छाप छोड़ी है। इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को रूप दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सिनेमाघरों में सफलता के बाद ‘रेड 2’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, जिससे इसे एक और बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा। बता दें कि यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है, जो इस वक्त जियो सिनेमा हॉटस्टार नहीं पर देखी जा सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights