सर्विस सेंटर के कार चालक ने चुराया था विधायक की गाड़ी से विधानसभा का पास

कानपुर, 24 मई (हि.स.)। गोविंद नगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की फॉर्च्यूनर कार से विधानसभा का पास चोरी करने वाले तीन आरोपितों को सीसीटीवी कैमरों की सहायता से महराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार सर्विस सेंटर के ड्राइवर ने अपने दोस्त के कहने पर टोल से बचने और भौकाल जमाने के उद्देश्य से विधायक की गाड़ी से पास चुराया था। यह जानकारी शनिवार को एसीपी चकेरी कृष्णकांत ने दी।

उन्हाेंने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को महाराजपुर पुलिस को पत्र लिखते हुए बताया था कि बीते शनिवार को उन्होंने महाराजपुर स्थित टोयोटा सर्विस सेंटर में अपनी फॉर्च्यूनर कार सर्विस के लिए दी थी। बुधवार को जब उन्हें कर वापस मिली तो उसमें विधानसभा का पास नहीं था।

इस संबंध में उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी थी। पुलिस में शिकायत करते विधायक ने कहा कि कार से विधानसभा का पास गायब है। मुझे डर है कि कोई उसका गलत प्रयोग न कर ले इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की ताे पाया कि जब कार सर्विस के लिए आई थी तो उसमें पास लगा था। लेकिन जब कार सर्विस होकर वापस जा रही थी तो पास गायब था। इससे साफ हो गया कि चोरी सर्विस सेंटर में ही हुई है।

मामले में पुलिस ने सर्विस सेंटर के स्टाॅफ से कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि सर्विस सेंटर में ड्राइवर की नौकरी करने वाला कोहना निवासी अमित मिश्रा ने पास चोरी किया था। उसने बताया कि रावतपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक लकी सैनी के कहने पर ही उसने पास चुराया था। जिसे उसने पांच सौ रुपये में बेच दिया था। इस घटना में तीसरा व्यक्ति लक्ष्य चतुर्वेदी भी शामिल था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights