सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया : शशांक मणि
देवरिया, 07 मई (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने पर भाजपा किसान मोर्चा ने पुरवा स्थित संसदीय कार्यालय पर पदाधिकारीगण के साथ खुशी मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खत्म करके आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भारत ने यह बता दिया कि जो भी हमसे टकराने की कोशिश करेगा उसे नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मार्कण्डेय शाही ने कहा भारत की सेना पर सभी देशवासियों को गर्व है।उपस्थित लोगों ने तिरंगा लहराकर भारत माता की जय के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, विजय प्रताप मणि डबलू, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, मुकेश राय, प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रिन्स चतुर्वेदी, प्रमोद पाण्डेय, राहुल मणि, सत्यप्रकाश सिंह, अभिनंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।
—————