कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2014 में नया राज्य बनने के बाद तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि जब तेलंगाना का गठन हुआ था तो वह राजस्व अधिशेष वाला राज्य था लेकिन अब राज्य के नागरिकों पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है।
उन्होंने मतदाताओं से 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार चुनने का आग्रह किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जब मुख्यमंत्री खुलेआम कहते हैं कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा ‘दलित बंधु’ योजना में ‘पैसा लेने’ की जानकारी है, तो भ्रष्टाचार का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है।
बीआरएस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है।