नेपाल में एक महीने से चल रही शिक्षक हड़ताल खत्म
काठमांडू, 01 मई (हि.स.)। पिछले एक महीने से चल रहा शिक्षक आंदोलन सरकार के साथ समझौते के साथ ही खत्म हो गया है। नेपाल शिक्षक महासंघ और नेपाल सरकार के शिक्षा मंत्री के बीच नौ सूत्री समझौते के बाद शिक्षक महासंघ ने अपना आंदोलन समाप्ति की घोषणा की है।
शिक्षकों के हड़ताल को खत्म करने के लिए शिक्षा मंत्री और गृह मंत्री की महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग घंटों तक मैराथन बैठक हुई। बुधवार देर रात से शुरू हुई बैठक गुरुवार को दोनों पक्षों के समझौते के साथ ही हड़ताल खत्म करने पर सहमति हुई।
शिक्षकों के सड़क पर विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने का निर्णय गुरूवार को शिक्षकों और शिक्षा मंत्री रघुजी पंत के के बीच सफल बातचीत के बाद लिया गया। सरकार ने इस समझौते को आधिकारिकता देने के लिए इसे आज ही हुई मंत्रिपरिषद की बैठक ने मंजूरी दे दी।
दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद शिक्षा मंत्री पंत ने घोषणा की कि शिक्षकों द्वारा एक महीने से किए जा रहे हड़ताल को तत्काल खत्म करते हुए सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में जाकर बिना देरी किए नए शैक्षिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से शैक्षिक गतिविधि पूर्ण रूप से बंद रहने के कारण सभी शिक्षक तत्काल पठान पाठन के काम को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
नेपाल सरकार ने शिक्षकों की मांग पर संसद के इसी बजट सत्र में शिक्षा संबंधी कानून को पारित करने की लिखित प्रतिबद्धता दी है। साथ ही शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन नहीं काटने और शिक्षक आंदोलन के दौरान घायल हुए शिक्षकों के इलाज का संपूर्ण उपचार खर्च सरकार द्वारा किए जाने की बात पर सहमति होने की जानकारी नेपाल शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी किशोर सुवेदी ने दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की प्रमुख चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के कारण उनके विरोध कार्यक्रमों को पूरी तरह से वापस ले लिया गया है।
—————