देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक HDFC अब TCS को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दूसरी सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बन गई है।

निजी क्षेत्र के HDFC Bank में एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को यह TCS को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दूसरी सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बन गई।

शेयर बाजार बीएसई में कारोबार बंद होते समय HDFC Bank का शेयर 1,688.50 रुपये के भाव पर रहा। इस तरह कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 12,72,718.60 करोड़ रुपये हो गया जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से अधिक है।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी TCS का बाजार पूंजीकरण 12,66,891.65 करोड़ रुपये का रहा। यह HDFC Bank की तुलना में 5,826.95 करोड़ रुपये कम है।

HDFC Bank में उसकी मूल कंपनी HDFC Bank का विलय एक जुलाई से प्रभावी हो चुका है। करीब 40 अरब डॉलर के इस सौदे को भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा विलय माना गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,72,455.70 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ देश की सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। उसके बाद HDFC Bank और TCS का स्थान है।

HDFC Bank अब देश पूंजीकरण के लिहाज से देश का सबसे मूल्यवान बैंक भी बन गया है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights