उत्तर गुवाहाटी में ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू
गुवाहाटी, 24 मई (हि.स.)। उत्तर गुवाहाटी के बिहलंगनी बरनामघर खेल मैदान में शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में 10वीं कामरूप जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कामरूप जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ विशिष्ट समाजसेवी हिरण्य बोरा और निरंजन बोरा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरूप जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रांजन बुढ़ागोहाईं ने की।
प्रतियोगिता में आठ वर्ष से कम आयु वर्ग के सब-जूनियर, कैडेट, मीडियम, सब-गर्ल्स और सीनियर वर्गों में विभिन्न इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिगंत बोरा, पत्रकार कौशिक दास और मुकुटेश्वर गोस्वामी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ राज्य के कई अग्रणी खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल “लवलीना बरगोहाईं सदौ असम ताइक्वांडो हिरण्य सैकिया इवेंट” का आयोजन होगा।