सवा करोड़ छात्र, शिक्षक एक जुलाई से लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी
-यूपी बोर्ड में वेबसाइट का हुआ टेण्डरख, बेहतर शिक्षण के साथ उपस्थिति होगी शत प्रतिशत -पहले दो माह एक पाली की, फिर दोनों पाली में लगेगी हाजिरी
प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जुलाई सत्र से बोर्ड के नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के सवा करोड़ छात्र, छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी लेने जा रहा है। इससे जहां विद्यालयों में छात्र, कर्मचारी और शिक्षकों की शत प्रतिशत हाजिरी होगी वहीं बेहतर शिक्षण के साथ प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में, शिक्षक, कर्मचारियों की संख्या करीब सवा करोड़ है। बहुत से विद्यालयों के अभिभावकों की शिकायत आती है कि छात्र, छात्राएं, शिक्षक और कर्मचारी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सचिव ने बताया कि इन खामियों को दूर करने के लिए बोर्ड वेबसाइट बनवा रहा है, जिसका टेण्डर हो गया है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट में पहले नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों की पूर्वाह्न 11 बजे तक हाजिरी लगेगी जिसकी रिपोर्ट एक घण्टे में आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पालियों में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। ऑनलाइन हाजिरी को सम्बंधित जिले के डीआईओएस, जेडी, अपर सचिव, बोर्ड सचिव सहित अन्य देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर छात्र, छात्राओं, कर्मचारियों, शिक्षकों का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, ब्लड ग्रुप सहित अन्य जानकारियां होगी। अनुपस्थित रहने वाले छात्र, कर्मचारियों और शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि बहुत से विद्यालयों की शिकायतें आती है कि छात्र, शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय नहीं जाते हैं। इससे जहां शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त रहती है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था होने से छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को मेल के माध्यम से सूचनाएं दी जा सकेगी जिसका वह लाभ उठा सकेंगे।
—————