बरेली। कॉलेज में चल रही स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा में रविवार को दूसरी पाली में मात्र एक छात्रा ने परीक्षा दी। दरअसल, पहली पाली में 1100 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और तीसरी पाली में 256 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में मात्र एक विद्यार्थी फिजिकल एजुकेशन मेजर विषय की परीक्षा देने पहुंची।
छात्रा को परीक्षा दिलाने के लिए 20 लोगों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें एक कक्ष निरीक्षक, एक वरिष्ठ केंद्र अध्यक्ष, एक अतिरिक्त केंद्र अध्यक्ष, एक सहायक केंद्र अध्यक्ष, दो क्लर्क, तीन प्रॉक्टोरियल बोर्ड सदस्य समेत 20 लोग मौजूद हैं। पहली और तीसरी पाली में आठ विद्यार्थियों के पास से मोबाइल फोन पकड़े गए। इन सभी की उत्तर पुस्तिकाएं सील कर दी गईं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एक विषय में फेल होने पर इंजीनियरिंग के छात्र ने शनिवार को पुलिस बुला ली थी। छात्र ने दोबारा कॉपी चेक किए जाने की मांग को लेकर काफी देर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हंगामा किया। उसने बताया कि विश्वविद्यालय में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए पुलिस बुलानी पड़ी।