लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में विशेष कार्य बल (STF) की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। STF की लखनऊ यूनिट ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड की साजिश में शामिल होने वाले आरोपी माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। STF की टीम ने शूटरों को संरक्षण देने और उनकी मदद करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक ने उमेशपाल की हत्या करने वाले अतीक के शूटरों की मदद की थी। वो शूटरों को संरक्षण देता था। पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी। जिसके चलते बीते शनिवार देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी। इस दौरान अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डॉ. अखलाक को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। नौचंदी थाने की जीडी में अखलाक की एंट्री कराने के बाद प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है।