एसटीएफ की हिरासत में लिया गया विजेंद्र सिंह बसपा से लड़ चुका है चुनाव
बिजनौर,18 मई (हि.स.)। मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ का चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा को एसटीएफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने हापुड़ स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में फर्जी अंक-पत्र, डिग्री आदि बरामद किए हैं। विजेंद्र सिंह को मुख्य आरोपी बनाते हुए एसटीएफ ने हिरासत किया है। इस मामले में विजेंद्र के साथ 12 लोगों को भी एसटीएफ ने पकड़ा है।यह कार्रवाई फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचने की शिकायत पर की गई है।
एडीजी एलओ और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि एक शिकायत पर जांच कर फर्जी डिग्री का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में लखनऊ मुख्यालय की एसटीएफ टीम ने हापुड़ के मोनाड विश्वविद्यालय में छापेमारी कर मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में छानबीन जारी है।
उल्लेखनीय है कि विजेंद्र सिंह 2024 में बसपा प्रत्याशी के रुप में बिजनाैर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्हें लगभग दो लाख 20 हजार वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। विजेंद्र सिंह हुड्डा बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के प्रमुख आरोपी भी रहे हैं और इस मामले में जमानत पर हैं। लोकसभा चुनाव में विजेंद्र सिंह ने सपा का टिकट लेने के लिए अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। पक्का आश्वासन न मिलने पर बसपा का टिकट लेकर चुनाव लडा़ था। उस समय भी बाइक बोट घोटाले की चर्चा हुई थी। बसपा की स्थिति ठीक न होने के बाद भी विजेंद्र सिंह ने धन-बल के साथ चुनाव को रोचक बना दिया था।
——————