सहारनपुर(मनीष अग्रवाल) एसटीएफ बरेली व थाना मण्डी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर नशे के कारोबार में लिप्त पाँच शातिर नशा तस्कर तीन अभियुक्त व दो अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस,तीन मोबाईल फोन किया बरामद। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में प्रदेश भर में नशीले पद्धार्थ के सेवन से युवाओं को बचाने व नशीले पद्धार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण मे STF बरेली उत्तर प्रदेश व थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कल शाम नशे के कारोबार मे लिप्त पाँच अभियुक्तगण सूरज तिवारी पुत्र राजेस्वर तिवारी निवासी रामगढ़वा थाना रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार,अब्दुल बहाब पुत्र शकूर अली निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहरानपुर, फरदीन पुत्र अब्दुल बहाब निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहरानपुर, वीना देवी पत्नी स्व० हरी बकाली निवासी ग्राम थाना मझोलिया हाल निवासी रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार तथा विंदा देवी पत्नी सतेन्द्र पांडेय निवासी रामगढ़वा थाना रामगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार को मय करीब 15 किलोग्राम अवैध चरस व 3 मोवाइल फोन एवं 3300 रु0 नकद के साथ बेहट बस अड्डे के बाहर से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व अपराध के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मण्डी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ करने पर अभियुक्त अब्दुल वहाब उपरोक्त ने बताया कि मैं तथा मेरा लडका फरदीन मिर्जापुर क्षेत्र चरस बेचना का काम करता हैं तथा मेरी मास्टर से जो अपने आपको नेपाल का रहने वाला बताया है उससे मोबाईल पर ही वार्ता होती रहती है तथा मैं अपना माल मास्टर से बात करके मांगवाता रहता हूँ। चूकिं सूरज, वीना देवी व विंदा देवी नेपाल बार्डर के पास रामगढ़वा मे रहते हैं इसीलिए मास्टर सूरज तिवारी, वीना देवी व विंदा देवी से बात करके मेरा माल बिहार भेजता रहता है। जहां से ये माल मुझे सहारनपुर लाकर पहुँचा देते हैं। मैं इन लोगो को 20 हजार रूपये माल लाने के लिए देता हूँ। किन्तु अबकी बार जैसे ही ये लोग बेहट अड्डे पर आये और में भी माल लेने के लिए बेहट अड्डे पर अपने बेटे फरदीन के साथ आया तो माल के साथ पुलिस ने हम लोगो को पकड लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रहे।

1. उ0नि0 राशिद अली स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली
2. उ0नि0 बिजेंद्र सिंह थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
3. म0का0 कंचन थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
4. म0का0 मीनाक्षी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
5. है0का0 संदीप कुमार स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली
6. है0का0 नितिन कुमार स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली
7. है0का0 शिव ओम पाठक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली
8. कां० संजय यादव स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली
9. कमाण्डो राम किशन वर्मा स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ की फील्ड यूनिट बरेली

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights