राज्य मंत्री वर्मा ने मुरादनगर में किया जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन
गाजियाबाद, 20 मई (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने मंगलवार को डीडौली गांव में “जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र” का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बीएल वर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि ‘जीवन आशा’ जैसा अत्याधुनिक एवं सेवा-भाव से प्रेरित अस्पताल इस क्षेत्र में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आयुष्मान भारत’ मिशन को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा सदैव प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों और यह अस्पताल उसी दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।” उन्होंने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा साबित होगा, जहाँ सामान्य चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ पुनर्वास केंद्र की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। यह केंद्र गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों को समर्पित रहेगा।
वरिष्ठ समाज सेवी राकेश जैन ने कहा “मुरादनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए यह अस्पताल एक वरदान साबित होगा। यह केंद्र समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।” भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा “यह अस्पताल चिकित्सा सेवा के साथ-साथ पुनर्वास की दिशा में भी कार्य करेगा। क्षेत्रीय जनता को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
—————