नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर जवाबदेही तय करें सरकार : पवन खेड़ा
नई दिल्ली, 16 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ को लेकर जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि भगदड़ के बाद सरकार की सारी परतें खुल गई हैं। रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री इस खबर को दबाने की कोशिश कर रहे थे। वे लगातार भगदड़ से इन्कार कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार को कभी इस बात की फिक्र नहीं है कि कैसे इन मौतों को रोका जाए। सरकार की हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे इन मौतों की खबरों को रोका जाए। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद ऑपरेशन लीपापोती चलाया गया।
पवन खेड़ा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की, ताकि भगदड़ के पहले व बाद के घटनाक्रम से जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने सवाल किया कि अभी तक एक टोल फ्री फोन नंबर क्यों नहीं जारी किया गया जिस से लोगों को अपने लापता परिजनों की जानकारी मिल सके ?
उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन पर घटना को छिपाने का आरोप लगाया है।
—————