दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, ग्रेप स्टेज-1 की पाबंदियां हटी
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत लागू स्टेज-1 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 179 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह सुधार तेज सतही हवाओं, गरज के साथ बारिश और धूल के कणों में गिरावट के चलते हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में बनी रहेगी।
हालांकि, आयोग ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदूषण नियंत्रण के नियमों और दिशा-निर्देशों को पूरी सख्ती से लागू करें ताकि हवा की गुणवत्ता दोबारा ‘खराब’ श्रेणी में न पहुंचे। खासतौर पर निर्माण स्थलों और खुले क्षेत्रों में धूल नियंत्रण के उपायों पर जोर देने को कहा गया है।
आयोग ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रखेगा और आवश्यकता होने पर फिर से समीक्षा करेगा।
—————