सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपीन ताडा द्वारा जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश डायल 112, जनपद सहारनपुर पुलिस को हाई टैक्नोलोजी से लैस नई 16 स्कार्पियो मोबाइल गाड़ियाँ व 05 पल्सर मोटरसाइकिल को रवाना किया गया। अवगत कराना है कि वर्तमान समय में जनपदीय पुलिस को हाईटेक करने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु व पीड़ित को कम से कम समय में पुलिस सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, सहारनपुर में डायल 112 सहारनपुर पुलिस को हाई टैक्नोलोजी से लैस 16 स्कार्पियों मोबाईल गाड़ियँ व 05 पल्सर मोटरसाईकिलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।। इन 16 गाड़ियो में से 02 गाड़ियो में 360 डिग्री व्यू कैमरा की सुविधा दी गयी है जो 02 किलोमीटर की परिधि में किसी व्यक्ति की शक्ल व उसकी गतिविधियों की हाई रेजोल्यूशन विडियो रिकोर्डिंग कर सकता है तथा रिकार्डेड वीडियो को 01 महीने तक स्टोर करके रखा जा सकता है। रिकार्डेड वीडियो को बाद में पुलिस द्वारा साक्ष्य के तौर पर व घटना की विस्तृत जानकारी के लिये प्रयोग में लाया जा सकता है। उक्त हाई रेजेल्यूशन कैमरो की सफलता व उपयोगिता को देखते हुए बाद में अन्य गाड़ियो में भी इन कैमरो को लगया जायेगा। हाई रेजोल्यूशन कैमरा से लैस 02 स्कार्पियो मोबाईल गाड़ियो को थाना देवबंद व गंगोह क्षेत्र में चलाया जायेगा। नई 16 स्कार्पियो मोबाईल गाडीयाँ मिलने से जनपद सहरानपुर में कुल 58 मोबाईल गाड़ियाँ हो गयी है तथा 05 पल्सर मोटरसाइकिल मिलने से कुल मोटरसाइकिलों की संख्या 24 हो गयी है। सभी मोबाईल कार व मोटरसाइकिल पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा दिये गये हैं जिससे घटनास्थल की उपयोगी विडियो रिकार्डिंग प्राप्त की जा

सकेगी। धीरे- धीरे डायल 112 सहारनपुर पुलिस की सभी पुरानी गाड़ियों को नई टैक्नोलोजी से लैस स्कार्पियो गाड़ियो मे परिवर्तित किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights