श्रीलंकाई कोर्ट में अंडरवर्ल्ड सरगना की हत्या पर संसद में हंगामा

कोलंबो, 21 फरवरी (हि.स.)। अंडरवर्ल्ड सरगना गनेमुल्ला संजीवा उर्फ संजीव कुमार समररत्ने की कोर्ट रूम में हुई हत्या पर विपक्ष ने संसद में हंगामा किया। विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा कि देश का सुरक्षा तंत्र इतना कमजोर कैसे हो गया कि कोई किसी को अदालत में घुसकर गोलियों से भून दे। अंडरवर्ल्ड सरगना संजीवा की बुधवार सुबह हल्फ्सडॉर्प कोर्ट कॉम्प्लेक्स के कोर्ट नंबर पांच में जज के सामने की गई हत्या से सारे देश में सुरक्षा के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है।

डेली मिरर समाचार पत्र के अनुसार, संजीवा हत्याकांड पर विपक्ष ने गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा किया। सरकार कल दोपहर इस मामले में अपने दो वरिष्ठ मंत्रियों के विरोधाभासी बयानों से स्तब्ध रह गई। विपक्ष के हंगामा करने के बाद सार्वजनिक सुरक्षामंत्री आनंद विजेपाला ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह अलग तरह की घटना है। ऐसी घटनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसके लिए केवल गैंगस्टर जिम्मेदार हैं।

कैबिनेट प्रवक्ता और मीडियामंत्री नलिंदा जयतिसा ने एक ब्रीफिंग में कहा कि सरकार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। शूटर को सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य सभी संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डेली मिरर के अनुसार, हालांकि, दोनों मंत्री इस सवाल पर चुप रहे कि हत्यारा कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट में कैसे दाखिल हुआ और गोलीबारी कर कैसे भाग गया।

कानून मंत्री हर्षना नानायक्कारा ने कहा कि विशेष आरोपितों को अदालतों में पेश करने से पहले वहां सशस्त्र गार्ड तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में साफ हुआ है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित ने अंडरवर्ल्ड शख्स मनुदिनु पथमासिरी परेरा उर्फ ​​केहेलबद्दरा पद्मे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। परेरा इस समय दुबई में है। इस हत्याकांड में नेगोंबो पुलिस स्टेशन के एक 25 वर्षीय अधिकारी को भी गिरफ्तार किया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights