‘फिट इंडिया सन्डे ऑन साइकिल’ में शिक्षकों संग पैडल मारेंगे खेल मंत्री मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार (4 मई) को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘फिट इंडिया सन्डे ऑन साइकिल’ के विशेष संस्करण ‘साइकिलिंग विथ टीचर्स’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सुबह 7 बजे से शुरू होगा।

इस विशेष कार्यक्रम में देशभर से आए शिक्षक,कोच और शैक्षणिक मार्गदर्शक भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य “फाइट ओबेसिटी” यानी मोटापे से लड़ने के राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाना है, जिसमें शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया गया है।

2 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं इस पहल से-

देशभर में दिसंबर 2024 से शुरू हुई इस साइक्लिंग मुहिम में अब तक 5000 से अधिक स्थानों पर 2 लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। यह पहल हर आयु वर्ग के लोगों को फिट रहने और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

बैडमिंटन स्टार्स ने की सराहना-

हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पाने वाले बैडमिंटन डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की। सात्विक ने कहा, “आजकल लोग मोटरसाइकिल ज्यादा चलाते हैं, साइकिल नहीं। लेकिन ये पहल शानदार है। हाल ही में मैं हैदराबाद में घर गया तो बच्चों की साइकिल चलाकर देखा,बड़ा अच्छा लगा।”

चिराग शेट्टी ने कहा, “साइकिल चलाना न केवल फिटनेस के लिए अच्छा है बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। अगर हम सप्ताह में एक-दो बार या रोज़ाना साइकिल से काम पर जाएं या टहलें, तो यह डबल फायदेमंद साबित होता है।”

मनोज तिवारी और पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी रहेंगे शामिल-

इस आयोजन में सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी हिस्सा लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अप्रैल 2025 में मात्र 12 दिनों में विश्व की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा (8091 मीटर) को फतह किया है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights