एसपी नीरज कुमार जादौन ने बच्चों को पढ़ाया अनुशासन और ट्रैफिक नियमों का पाठ
हरदोई, 07 मई(हि.स.)। मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 तथा ट्रैफिक रूल्स पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन रहे। उन्होंने मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भारत माता के जयघोष के साथ शुरू किए अपने संबोधन में एसपी जादौन ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमित अध्ययन और संस्कारों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि “बिना बहानेबाज़ी के नियमित स्कूल आना और पढ़ाई में निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।” उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न सिर्फ कानून का पालन है बल्कि जीवन सुरक्षा की ढाल भी है। उन्होंने ‘जान है तो जहान है’ जैसे संदेशों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्रा अपूर्वा सिंह व जिज्ञासा सिंह ने ट्रैफिक नियमों पर प्रभावशाली वक्तव्य व कविता प्रस्तुत की,। बच्चों द्वारा “रेड रुको, येलो रेडी, ग्रीन चलो” गीत ने उपस्थित जनसमूह को ट्रैफिक संकेतों के प्रति सजग किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य भूमिका सिंह, लक्ष्मी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।