सपा सांसद ने कहा कि हमने कई बार उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा है। हमें उम्मीद है वह फलस्तीन को मानवीय मदद भी देंगे और भारत इजरायल के जुल्म के खिलाफ खड़ा होगा।
एसटी हसन ने प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं। हमने कई बार उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा। हमें उम्मीद है कि वह फिलिस्तीन को मानवीय मदद भी देंगे और भारत इजरायल के जुल्म के खिलाफ खड़ा होगा।
पिछले कई दिनों से हमास और इजरायल के बीज जंग जारी है। हमास के ठिकानों पर इजरायल हमला कर रहा है। इजरायल की घर छोड़ देने की चेतावनी के बाद 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनी अपने आशियानों को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं इस जंग को लेकर ईरान ने OIC की मीटिंग में कहा कि जिन मुस्लिम देशों के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध हैं। वह अपने यहां तैनात इजरायली राजदूतों को बर्खास्त कर दें।
युद्ध की शुरुआत हमास ने की थी। जब उसने इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद लोगों को मारकर काफी लोगों को अगवा कर लिया। अब ये आतंकी गुट अपहृत लोगों और बच्चों की वीडियो जारी कर रहा है। हाल ही में एक युवती की क्लिप आई। जिसमें आतंकी उसके टूटे हुए हाथ का इलाज कर रहे हैं। ये एक तरह का मनोवैज्ञानिक युद्ध है। जो हमास ने इजरायल के खिलाफ छेड़ रखा है।