पुणे से घर पहुंचा बेटे का शव
मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। पुणे में रोज़ी-रोटी के लिए गए एक युवक की मौत की खबर ने चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुवा गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। यहां के रहने वाले राम नरेश यादव का पुत्र रवि यादव(22) का शव मंगलवार की रात एरोप्लेन से लखनऊ पहुंचा, जहां से एंबुलेंस द्वारा बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव लाया गया। शव दो टुकड़ों में देखकर परिजन बेसुध हो गए, पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बताया गया कि रवि यादव पुणे में रहकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में कैंटीन का सामान चढ़ाने का काम करता था। सोमवार को ड्यूटी के दौरान एक ट्रेन में सामान चढ़ाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। घटना इतनी भीषण थी कि रवि का शव दो टुकड़ों में कट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मंगलवार को रवि के पिता व अन्य स्वजन पुणे पहुंचे, जहां उन्हें शव सौंपा गया। एरोप्लेन से शव को लखनऊ लाया गया और फिर एंबुलेंस से गांव लाया गया।
जैसे ही शव गांव पहुंचा, घर में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल था, पिता और भाई बदहवास थे। गांव के लोगों की आंखें नम थीं। रवि की असामयिक व दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। गांव में बुधवार को किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला।
गांववालों ने बताया कि रवि मेहनती और सीधा-सादा युवक था, जिसने हाल ही में पुणे में काम शुरू किया था। वह परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बाहर गया था, लेकिन उसकी ऐसी दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।