कानपुर में 13 लाख की चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर
कानपुर, 14 मई (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के हंसी निवादा गांव के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से साढ़े चार किलो चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी जा है। पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बुधवार बताया कि बीते कुछ समय से शिवराजपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं। इसलिए पुलिस लगातार ऐसे लोगों की तलाश कर रही थी जो चोरी-छुपके मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त कर रहे थे। मंगलवार की देर रात पुलिस को हंसी निवादा गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा। इस दौरान उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपित की पहचान कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सुतनपुरवा गांव निवासी प्यारेलाल के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।