मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं महिला की मौत की सूचना से आनन फानन में मौके पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिला की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना नई मंडी पुलिस ने मामले को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी के गांव नसीरपुर में गृह कलेश के चलते महिला ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि पति पत्नि में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा रहने लगा था, जिससे परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया। वहीं परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर इंसाफ़ दिलवाए जाने एवं दोषियों को सजा दिलवाए जाने की मांग की हैं।
नई मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगी तभी आगे की कार्यवाही की जाएगी।