सप्ताहांत पर हल्द्वानी, रानीबाग, गौलापार से चलेगी शटल सेवा

नैनीताल, 18 अप्रैल (हि.स.)। आगामी पर्यटन सत्र में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने को प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष व टास्क फोर्स बनाने और शिकायतों के लिए नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। यह टास्क फोर्स टैक्सियों व होटलों में ओवररेटिंग व पर्यटकों से अभद्रता जैसे मामलों पर नजर रखेगी। साथ ही वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सप्ताहांत पर यात्रीभार बढ़ने पर रानीबाग, गौलापार, हल्द्वानी से नैनीताल, भवाली, भीमताल व कैंची में सप्ताहांत पर शटल व्यवस्था लागू की जाएगी।

प्रवर्तन के लिए पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग संयुक्त अभियान चलाएंगे। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। रुसी बाइपास को विकल्प के रूप में उपयोग किया जाएगा। शटल सेवा हेतु नारायण नगर, रुसी, भवाली सेनेटोरियम, भीमताल को बिंदु बनाया जाएगा। वहाँ मूलभूत सुविधाएं एक सप्ताह में जुटाई जाएंगी।

पर्यटन सत्र के लिए नैनीताल में प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस क्रम में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब के सभागार में विभिन्न विभागों, व्यापार मंडल, होटल संघ, टैक्सी संगठनों सहित संबंधित पक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में पर्यटक गतिविधियों के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता, टैक्सी व होटलों में अधिक दर वसूलने, पर्यटकों से अभद्र व्यवहार जैसे मामलों पर नजर रखने के लिए पृथक टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इस टास्क फोर्स में प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और इसके लिए संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

पार्किंग और शटल बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश

नैनीताल। कैंची धाम के लिए प्रस्तावित बाइपास मार्ग व मोटर पुल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। साथ ही बाइपास मार्ग को इस सीजन प्रयोग में लाने हेतु पूर्व में बने कार्यों को हटाकर एकरूपता से पुनर्निर्माण करने को कहा गया है। शटल सेवा को व्यवस्थित करने के लिए रुसी एक व दो, नारायण नगर, भवाली सेनेटोरियम, भीमताल और कालाढूंगी मार्ग पर पार्किंग और शटल बिंदुओं का निर्धारण किया गया है।

इन स्थानों पर एक सप्ताह के भीतर पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश पर्यटन, लोक निर्माण और जिला पंचायत के अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चन्द्र, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और नवाजिश खालिक, परिवहन विभाग से आरटीओ गुरदेव सिंह, होटल संघ के सचिव वेद साह, हारुन राशिद, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा सहित अनेक अधिकारी और संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights