श्रीवल्ली भामिडिपाटी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू जीत को बताया ‘सपने जैसा पल’

पुणे, 09 अप्रैल (हि.स.)। बिली जीन किंग कप एशिया-ओशियानिया ग्रुप-1 में भारत को शानदार शुरुआत दिलाने वाली 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिडिपाटी ने अपने डेब्यू मैच में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। हैदराबाद की रहने वाली श्रीवल्ली ने न्यूज़ीलैंड की आइशी दास को 6-1, 6-1 से मात देकर भारत को टूर्नामेंट के पहले ही दिन विजयी शुरुआत दिलाई।

मैच के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए श्रीवल्ली ने कहा, “देश के लिए अपना पहला मैच खेलना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था। कोर्ट पर मैं थोड़ी भावुक हो गई थी, लेकिन मैंने खुद को संभाला और टीम व कप्तान ने भी मेरा हौसला बढ़ाया। दर्शकों का समर्थन भी जबरदस्त रहा और उन्हीं की वजह से मैं यह मैच जीत सकी।” श्रीवल्ली ने टीम के साथ अपने जुड़ाव को भी खास बताते हुए कहा, “मैच के बाद जब मैंने अपनी टीम को गले लगाया तो वो पल सच में सपने जैसा लगा। हम सभी इंडिविजुअल खिलाड़ी हैं, लेकिन यहां एक टीम की तरह खेले हैं। पिछले एक हफ्ते में जो बंधन बना है, वो बहुत अच्छा रहा। हम लोग कोर्ट के बाहर कई मज़ेदार एक्टिविटी कर रहे हैं, गेम्स खेल रहे हैं और एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं।”

श्रीवल्ली ने टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों जैसे अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने हमें बताया कि देश के लिए कैसे खेला जाता है, और मैच से पहले हमें शांत रखने की कोशिश की। उनका अनुभव हमारे लिए बहुत काम आया। वहीं, माया राजेश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को अतिरिक्त ऊर्जा भी मिल रही है।” मैच की परिस्थितियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “कोर्ट की स्थिति हमारे पक्ष में रही। ये ज़रा तेज़ और बाउंसी थे, और हम सभी को ऐसे कोर्ट पसंद हैं। साथ ही गर्म मौसम में खेलने की हमें आदत है, जिससे हमें एडवांटेज मिला।”

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights