श्री गुरु रविदास लीला समिति ने 66वां वार्षिकोत्सव मनाया
हरिद्वार, 11 फ़रवरी (हि.स.)। श्री गुरु रविदास लीला समिति ज्वालापुर में मंगलवार को 66वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर किरन जैसल तथा विशिष्ठ अतिथि पार्षद प्रतिनिधि नरेश गिहार ने गुरु रविदास महाराज की आरती व फीता काटकर किया।
समारोह में महापौर किरन जैसल ने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लना है और सामाजिक न्याय, समानता, करुणा, प्रेम व एकजुटता के सिद्धांतों के आधार पर समाज के निर्माण के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है और समाज को बदलने में मदद की है। उन्होंने कहा कि अब हमारे लिए गुरु रविदास की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
विशिष्ठ अतिथि नरेश गिहार ने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाओं ने लोगों के दृष्टिकोण को बदल दिया और उन्हें जीवन में सही रास्ते पर लगाया। उन्होंने रविदास लीला में शामिल होने वाले भक्तों से प्रेम, शांति और करुणा के संदेश पर अमल करने को कहा।
—————