⇒ पश्चिम यूपी प्रमुख पर छोड़ा समर्थन का फैसला
मुज़फ्फरनगर। शिवसेना ने निकाय चुनावों मे अपने समर्थन देने के फैसले पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लेते हुए इसका फैसला शिवसेना के पश्चिम उत्तरप्रदेश राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा पर छोड़ दिया है ।बुधवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक मे पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा हिन्दू संघठनों की उपेक्षा के कारण पार्टी निकाय चुनावों मे बीजेपी को समर्थन देने के पक्ष मे नहीं है, अधिकांश नेताओं ने चुनावों मे बीजेपी प्रत्याशीयो के विरोध करने की बात कही, बैठक मे प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, व प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सत्ता मे आने के बाद से ही बीजेपी द्वारा हिन्दू संघठनों को हाशिये पर लाने की हरसाम्भव कोशिश की गई है, इसलिए पार्टी बीजेपी को समर्थन के मुद्दे पर एकराय नहीं है, लेकिन सभी पार्टी पदाधिकारियो ने बीजेपी को समर्थन के निर्णय का अधिकार पश्चिम उत्तरप्रदेश राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा पर छोड़ दिया है. बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू सीखेड़ा, जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश त्यागी, जिला क्रांतिसेना अध्यक्ष आनंदप्रकाश गोयल, महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, जिला महासचिव अंजू त्यागी, देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी गौरव गर्ग, गौरव गर्ग,,अलोक अग्गवाल, महिला नगर अध्यक्ष नेहा गोयल, चौधरी ब्रह्मापाल, जीतेन्द्र गोस्वामी, ललित रुहेला, हरेंद्र शर्मा, उज्जवल पंडित, राजेंद्र तायल, शेंकी शर्मा, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।