सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में पलक तिवारी भी दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान के बारे में कुछ राज खोले थे जिसपर अब शहनाज गिल आग बबूला हो गई हैं और उन्हें झूठा बताया है।
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया था कि सेट पर सलमान का महिलाओं के लिए एक नियम होता है, जो उन्होंने ‘अंतिम’ की शूटिंग के दौरान देखा था। उन्होंने कहा था कि जब मैं ‘अंतिम’ पर सलमान सर के साथ विज्ञापन कर रही थी, तो मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोग यह जानते हैं, सलमान सर का एक नियम था ‘कि कोई भी लड़की मेरे सेट पर, नेकलाइन यहां (ऊपर) होनी चाहिए। सभी लड़कियां कवर होनी चाहिए, अच्छी लड़कियों की तरह।’

अब इसपर शहनाज गिल का बयान सामने आया है। शहनाज गिल ने कहा, ‘ऐसा कोई रूल वगैराह नहीं हैं, मैं तो हमेशा ही सेक्सी, डीप नेक वाली ड्रेस पहनती हूं, ट्रेलर लॉन्च पर भी मैंने ऐसी ही ड्रेस डाली हुई थी, तो मुझे नहीं लगता सलमान सर का ऐसा कोई रूल है।’ शहनाज गिल ने अपनी इस प्रतिक्रिया से सलमान खान पर पलक तिवारी के बयान को झूठा करार दे दिया है।

 

पलक तिवारी ने ये भी बताया था कि मैं सलमान खान की फिल्म अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी। कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया।

उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं), जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए।

फिल्म की बात करें तो सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल जैसे तमाम एक्टर्स हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस ने काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights