अब इसपर शहनाज गिल का बयान सामने आया है। शहनाज गिल ने कहा, ‘ऐसा कोई रूल वगैराह नहीं हैं, मैं तो हमेशा ही सेक्सी, डीप नेक वाली ड्रेस पहनती हूं, ट्रेलर लॉन्च पर भी मैंने ऐसी ही ड्रेस डाली हुई थी, तो मुझे नहीं लगता सलमान सर का ऐसा कोई रूल है।’ शहनाज गिल ने अपनी इस प्रतिक्रिया से सलमान खान पर पलक तिवारी के बयान को झूठा करार दे दिया है।
पलक तिवारी ने ये भी बताया था कि मैं सलमान खान की फिल्म अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी। कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया।
उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं), जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए।
फिल्म की बात करें तो सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल जैसे तमाम एक्टर्स हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस ने काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया था।