शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्री का दूसरा दिन है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के दूसरे दिन, मां ब्रह्मचारिणी को प्रणाम करते हुए उनसे देशभर के लोगों को हर चुनौती का सामना करने का साहस और सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा,”नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। मां से प्रार्थना है कि देशभर के मेरे परिवारजनों को हर चुनौती का सामना करने का साहस और सामर्थ्य प्रदान करें।”
इससे पहले, रविवार को नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करते हुए उनसे देश के जन-जन को शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की थी।