छात्र जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सबसे बड़े हथियार: डॉ.सुग्रीव सिंह

प्रयागराज,17 मई(हि.स.)। छात्र जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सबसे बड़े हथियार हैं। यदि आप अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ हैं तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। यह बात शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र अनुभाग के तत्वावधान में आयोजित काउंसलिंग सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मोटिवेशनल काउंसलर डॉ.सुग्रीव सिंह ने कही।

उन्होंने छात्रों को तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और समय के सदुपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. खुर्शीद परवीन ने कहा कि आज के छात्रों को मानसिक दृढ़ता के साथ ही भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की भी आवश्यकता है। ऐसे प्रेरक सत्र उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। हम भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र अनुभाग की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. खुर्शीद परवीन के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर डॉ. कृष्णा, डॉ. सूबिया, डॉ. तरुण, डॉ. शिवांगी, डॉ. रूपाली, डॉ. राहुल रंजन, डॉ. शिप्रा, डॉ. भूपेन्द्र, डॉ. एस.पी. एवं डॉ. आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में 64 बैच के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वक्ता से सवाल-जवाब कर विषय को और बेहतर ढंग से समझा।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights