सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सचिवालय बुल्स, डेंजर और हरिकेन की शानदार जीत
देहरादून, 18 मार्च (हि.स.)। सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का दिन रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। कुल चार मैच खेले गए, जिनमें सचिवालय बुल्स, डेंजर और सचिवालय हरिकेन ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि सचिवालय ए को वॉकओवर से विजेता घोषित किया गया। इन मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड के मुकाबले
पहले मुकाबले में सचिवालय क्लासिक और सचिवालय बुल्स आमने-सामने थे। सचिवालय क्लासिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, जिसमें अमित नेगी ने 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में बुल्स की टीम ने अमीन के 34 और विकी के 17 रनों की मदद से 9 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। रमेश जोशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकी को दिया गया।
दूसरा मुकाबला डेंजर और वॉरियर के बीच खेला गया। डेंजर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें अमित तोमर ने 23 रन बनाए। वॉरियर के गेंदबाज शुभम मौर्य ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर की टीम 101 रन पर सिमट गई, जिसमें मोहम्मद फाजिल ने 3 विकेट चटकाए। डेंजर ने यह मुकाबला 42 रनों से जीत लिया, और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फाजिल को चुना गया।
दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड के मुकाबले
पहले मैच में सचिवालय हरिकेन और लायंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कपिल ने 59, आशीष रावत ने 50 और सुनील मेंदोला ने 46 रनों की शानदार पारियां खेलीं। जवाब में लायंस की टीम ने संघर्ष करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए, जिसमें मदन ने 118 रनों की लाजवाब पारी खेली। हरिकेन की ओर से सुनील मेंदोला ने 2 विकेट लिए। इस तरह हरिकेन ने मुकाबला 46 रनों से जीता और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील मेंदोला को मिला।
दिन का अंतिम मुकाबला सचिवालय ए और सेतु स्टार के बीच खेला जाना था, लेकिन सेतु स्टार की टीम मैदान पर नहीं पहुंच सकी, जिससे सचिवालय ए को वॉकओवर देकर विजेता घोषित किया गया।
—————