तहसील जानसठ के उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार व तहसीलदार प्रवीन कुमार द्वारा तहसील जानसठ में थाना दिवस के बाद बेहडा सादात और गांव कुतुबपुर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मौजूद लोगो की पूरे तहसील स्टॉफ के साथ ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी।
एसडीएम सुबोध कुमार ने बेहडा सादात में मिली दो शिकायतें भूमि सम्बंधी तथा सरकारी विभागों से संबंधित कुल 8 शिकायते मिली। भूमि पर अवैध कब्जे की एक शिकायत खतौनी में नाम दर्ज न होने, एक शिकायत राशत अन्य शिकायते ग्राम विकास विभाग से प्राप्त हुई। 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया | और अवैध कब्जे के मामले को भूमि पैमाइश कराकर हटवा दिया गया
वही तहसीलदार के नेतृत्व में गांव कुतुबपुर में सरकारी रास्ते से अतिक्रमण को हटवाया गया। सरकारी जमीन पर कई बीघा जमीन पर फसल बोई पायी गई अवैध फसल को सम्बंधित को 2 दिन में फसल काटने की चेतावनी दी गयी। अन्यथा उसे नष्ट कर दिया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसण में तहसील प्रशासन द्वारा भूमि विवादों को निपटाने की यह अनूठी पहल रही जिसे बखूभी पहली बार एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा 100% निभाया गया और निस्तारण किया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार अजय व विपिन सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे।