दरअसल, डंबूर जलाशय के द्वीपों में रहने वाले छात्रों के लिए स्कूल जाना एक बड़ी चुनौती थी। त्रिपुरा के माध्यमिक शिक्षा निदेशक चांदनी चंद्रन ने कहा कि ‘स्कूल ऑन बोट’ सेवा डंबूर झील के छोटे द्वीपों में रहने वाले छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कारबुक – डाकमुरा गोमातिबारी एसबी स्कूल इन द्वीपों पर रहने वाले कई छात्रों के लिए प्राथमिक शैक्षणिक संस्थान है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि सड़क संपर्क मार्ग ना होने के चलते छात्रों को स्कूल पहुंचने का काफी कठिनाई होती है। छात्र अक्सर ऐसी नावों से सफर करते थे, जिनमें खतरा अधित होता था। ऐसे में एक घटना भी सामने आई। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से छात्रों के लिए एक नाव चलाने का प्लान किया गया और इसे चलाने के लिए एक कुशल नाविक भी रखा गया।
स्कूल ऑन बोट के जिए प्रतिदिन 100 से अधिक छात्र स्कूल पहुंचे। बोट एक बार में अधिकतम 50 छात्रों को ले जाएगी ये तीन चक्कर में सभी विद्यार्थियों को नाव पार करा देगी।