खतौली। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के बाद सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जहां सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय टिटौडा नम्बर एक का औचक निरीक्षण किया जहां स्कूल में पंजीकृत 30 बच्चों में 24 बच्चे उपस्थित मिले। रेनू रानी इंचार्ज अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर रही, महिमा गोयल सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर रही। उर्मिला देवी शिक्षा मित्र अनुपस्थित पायी गयीं। मिड डे मील में सब्जी रोटी बनाई गई थी। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटौडा में पंजीकृत 125 बच्चों में से 101 बच्चे उपस्थित मिले। नेहा चौधरी सहायक अध्यापिका प्रसूति अवकाश पर रही, सीमा अग्रवाल सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर रहे, अंजू वर्मा शिक्षा मित्र 2 वर्षों से अनुपस्थित चल रही हैं। अजय शर्मा सहायक अध्यापक सहकारी समिति निर्वाचन कार्य में लगे हैं। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। प्राथमिक विद्यालय टबीटा में पंजीकृत 37 छात्रों के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित पाये गये। सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित पाये गये। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया।प्राथमिक विद्यालय मढकरीमपुर में पंजीकृत 161 बच्चों में से 117 बच्चे उपस्थित पाये गये। धर्मवीर सिंह सहायक अध्यापक मेडिकल अवकाश पर रहे, परमेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक सहकारी समिति निर्वाचन में लगे हैं। प्रधानाध्यापक के द्वारा कॉम्पोजिट ग्रांट में अभी तक भी कोई भी व्यय नहीं करा गया है। विद्यालय में नियमित रूप से दूध और फल का वितरण नहीं हो रहा है। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया । खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की सभी स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट का शीघ्र व्यय करने, शैक्षिक स्तर सुधारने, स्कूलों में कायाकल्प के जो कार्य अधूरे हैं उन्हें कम्पोजिट ग्रांट से जल्दी से जल्दी पूरा करने और एन आई एल पी सर्वे पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे किताबे पीढवाकर देखी गई। जहां बच्चों का शिक्षा में कमी पाई गई।