सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली, यूपी बिहार के बाद अब महाराष्ट्र के मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है। धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत मामला दर्ज किया गया। पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने देश में सनातन धर्म का हो रहे अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। रविशंकर ने कांग्रेस के साथ साथ विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साधा है। पूर्व कानून मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे से भी सवाल किया।
उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। सीनियर वकील हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में धार्मिक भावनाएं आहत होना का मामला दर्ज करवाया है। हर्ष गुप्ता ने कहा कि उदयनिधि और प्रियंक के भाषण से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
यूपी के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। हिंदू सेना ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। एफआईआर में कहा गया है कि डीएमके नेता ने सनातन धर्म का अपमान किया है। पत्र में उनके खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की गई। इसके अलावा, इसी मामले में बिहार में मुजफ्फरपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया से तुलना कर इसको खत्म करने की बात कही थी। दो सितंबर को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, उन्हें मिटाना है। इसी तरह सनातन को भी मिटाना है। विवादित बयान के बाद भी वे अपनी बात पर अडे हुए है।