न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में हार के बाद सलमान अली ने कहा- हमें पावरप्ले में बेहतर होने की जरूरत
डुनेडिन, 18 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को यहां खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान सीरीज में 0-2 से पीछे हो गया। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उनकी टीम को पावरप्ले में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह मैच पिछले मुकाबले की तुलना में अच्छा रहा।
उन्होंने पाकिस्तान की फील्डिंग की सराहना की और गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ की। खासतौर पर हारिस रऊफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि, सलमान ने यह भी माना कि पाकिस्तान को पावरप्ले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करने की जरूरत है। सलमान आगा ने कहा, “मौसम बहुत ठंडा था। यह पिछली बार की तुलना में बेहतर मैच था। हमने बेहतर बल्लेबाजी की। हमारी फील्डिंग शानदार रही। गेंदबाजी कुछ समय तक अच्छी रही, लेकिन हमें यह समझना होगा कि यहां उछाल अलग है। पावरप्ले के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी की। हारिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन हमें पावरप्ले में और बेहतर होने की जरूरत है, खासतौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में।”
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी एक बार फिर संघर्ष करती नजर आई। सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
नीचे के क्रम में शादाब खान (26 रन, 14 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और शाहीन अफरीदी (22* रन, 14 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने उपयोगी पारियां खेलीं और पाकिस्तान ने 15 ओवर के वर्षा बाधित मुकाबले में 135/9 का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत तूफानी रही। टिम साइफर्ट और फिन एलेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। एलेन ने मोहम्मद अली के ओवर में तीन छक्के लगाए, जबकि साइफर्ट ने शाहीन अफरीदी के ओवर में चार छक्के जड़ दिए। हालांकि, साइफर्ट और एलेन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के विकेट तेजी से गिरे, लेकिन मिचेल सैंटनर के 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (3/20) सबसे सफल गेंदबाज रहे। टिम साइफर्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
—————