सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रयागराज आगमन रविवार को
-प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सुपुत्री की शादी समारोह में वर-वधू को देंगे आशीर्वाद
प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज आएंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल होंगे।
उक्त जानकारी सपा के जिला मिडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सुबह 10ः30 बजे अमौसी एयर पोर्ट लखनऊ से प्राइवेट वायुयान द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 11ः15 पर आगमन होगा। तत्पश्चात दोपहर दो बजे शिवाजी गार्डेन हिमांशु गेस्ट हॉउस सहसों बाईपास, प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां वर वधू को आशीर्वाद देंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सायं 4 बजे गेस्ट हॉउस से प्रयागराज एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। 4ः45 पर लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे।
—————