बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं। आवास विकास में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर सीएम बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल जानेंगे। इस दौरान वह अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने की कोशिश करेंगे। सीएम जानेंगे कि सहारनपुर में बाढ़ से कितना नुकसान हुआ है। यह भी मंथन किया जाएगा कि आखिर सहारनपुर में बार-बार बाढ़ जैसे हालात क्यों बन रहे हैं।
दरअसल बरसाती नदियों के उफान पर आने के बाद सहारनपुर में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। यहां शहर के बीचो-बीच से बहने वाली पांवधोई और ढमोला नदीं उफान पर आ गई थी। प्रशासन की ओर से आनन-फानन में कंट्रोल रूम बनाया गया और एनडीआरएफ की टीमों ने लोगों को रेस्क्यू कराया। इस दौरान लोगों के घरों में पानी चला गया था। इन पीड़ितों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था। एक शिविर आवास विकास कालोनी में जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बनाया गया है। अभी तक सीएम का जो प्रोग्राम पहुंचा है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री इसी राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे और पीड़ितों से वार्ता करेंगे।
ये रहेगा सीएम का प्रोग्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी कार्यक्रम पहुंच गया है। लखनऊ से विमान में बैठकर सीएम सरसावा एयरबेस स्टेशन उतरेंगे। यहां से चौपर में बैठकर वो सहारनपुर पुलिस लाइन पहुचेंगे। पुलिस लाइन से सीएम जेवी जैन डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे। सीएम से पहले मंत्री ब्रिजेश सिंह और जिलाधिकारी ने शिविर की व्यवस्थाएं देखी और यहां रुके हुए परिवारों से बात भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी कार्यक्रम पहुंच गया है। लखनऊ से विमान में बैठकर सीएम सरसावा एयरबेस स्टेशन उतरेंगे। यहां से चौपर में बैठकर वो सहारनपुर पुलिस लाइन पहुचेंगे। पुलिस लाइन से सीएम जेवी जैन डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे। सीएम से पहले मंत्री ब्रिजेश सिंह और जिलाधिकारी ने शिविर की व्यवस्थाएं देखी और यहां रुके हुए परिवारों से बात भी की।