कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बहादरपुर के रहने वाले चंद्रपाल अपनी पत्नी के साथ ननौता से लौट रहे थे। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर के पास अचानक इनकी कार बेकाबू हो गई। सड़क पर दौड़ रही कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई और सड़क किनारे खेत में जा पलटी। इस दुर्घटना में कार ने कई पलटे खाए। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया और मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहले से मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान चंद्रपाल ने दम तोड़ दिया जबकि इनकी पत्नी का उपचार चल रहा है। गंभीर हालत देखते हुए इन्हे सीनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामपुर मनिहारन थाना प्रभारी ने चंद्रपाल की मौत हो जाने की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। अचानक जैसे कार का बैलेंस बिगड़ गया। हाइवे पर बेकाबू ये कार पेड़ से टकराई और फिर कई पलटे खाते हुए खेत में जा गिरी। लोगों ने किसी तरह दोनों पति-पत्नी को इस कार से बाहर निकालवाया।
जिस समय दुर्घटना हुई लेखपाल अरविंद चौहान पास में ही मौजूद थे। वो तुरंत मौके पर पहुंच गए और एसडीएम रामपुर मनिहारन संगीता राघव को सूचना देते हुए पुलिस को भी बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस तरह पलटी हुई कार को सीधा करके घायलों के बाहर निकालवाकर उन्हे अस्पताल भिजवाया गया।