आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि

हरिद्वार, 26 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकवादी हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरिद्वार नगर के कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर आरएसएस जिला संघचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान ने कहा कि आतंकवाद एक गंभीर समस्या है, जिसका सामना हम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होना होगा।

आरएसएस विभाग सम्पर्क प्रमुख रोहिताश कुंवर ने कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट होना होगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार की मदद करनी होगी।

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होने और निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए काम करने का संकल्प लिया। श्रद्धाजंलि देने वालो में नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग वत्स, सह कार्यवाह बलदेव रावत, नगर प्रचारक त्रिवेंद्रजी,व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा, संजय, सह बौद्धिक प्रमुख रतनलाल, भगवान चौरसिया, उमेश मिश्रा, सुशील सैनी, उज्जवल, मनोज, अमित आदि मुख्य थे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights