राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 के अन्तर्गत ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण, पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त सहित अन्य तैयारियों में जुटा है। प्रकरण संख्या 227/2022 के तहत एसओजी से मिली रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बीते वर्ष 21 दिसंबर को आयोजित ग्रुप-ए के सामान्य ज्ञान तथा 22 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षाओं को निरस्त किया है।
सुबह के सत्र में ग्रुप-ए तथा शाम के सत्र में ग्रुप-बी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी। मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा को पत्र भेजा गया है। आयोग से कड़ी सुरक्षा में केंद्रों पर पेपर पहुंचाएंगे। पेपर को सीसीटीवी कैमरों और सशस्त्र गार्ड की निगरानी वाले स्ट्रॉन्ग रूम-कोषालय में रखवाया जाएगा। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित कलक्टर-एसपी की होगी।
9760 शिक्षकों की भर्ती के लिए वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 कराई थी। परीक्षा के दौरान उदयपुर में बस में सामान्य ज्ञान का पेपर हल करते अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा, शेरसिंह मीणा, आयोग के ड्राइवर गोपालसिंह सहित अन्य गिरफ्तार हुए। 46 अभ्यर्थियों को डिबार किया गया।
9760 शिक्षकों की भर्ती के लिए वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 कराई थी। परीक्षा के दौरान उदयपुर में बस में सामान्य ज्ञान का पेपर हल करते अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा, शेरसिंह मीणा, आयोग के ड्राइवर गोपालसिंह सहित अन्य गिरफ्तार हुए। 46 अभ्यर्थियों को डिबार किया गया।
इतनों ने दी थी परीक्षा
21 दिसंबर 2022 : ग्रुप-ए के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर 1366 केंद्रों पर हुआ था।पंजीकृत 4 लाख 31 हजार 460 में से 3 लाख 30 हजार 75 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
22 दिसंबर 2022 : ग्रुप-बी के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 953 केंद्रों पर हुई थी। 2 लाख 86 हजार 628 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।