शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण 22.6 फीसदी बढ़ा

योगी सरकार की पहल से टीकाकरण में बेहतर आ रहे परिणाम

लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। नियमित टीकाकरण को लेकर योगी सरकार नित नए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में योगी सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जनवरी 2023 से सप्ताह के सातों दिन स्वास्थ्य केन्द्राें पर सुविधा शुरू की थी। इसका परिणाम रहा कि इन दो सालों में शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण 72.4 प्रतिशत से बढ़कर 95 फीसदी हो गया है। इस तरह से इसमें 22.6 फीसदी बढ़ाेतरी आई है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में हर बच्चे को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सातों दिन टीकाकरण किया जा रहा है। इस पहल ने बाधाओं को दूर करके और वंचित आबादी को प्राथमिकता देकर टीकाकरण के गैप को कम किया है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता बताते हैं कि जनवरी 2023 से लेकर फरवरी 2025 तक शहरी क्षेत्रों में लगभग 18 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया है। उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) चार एवं पांच के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिरक्षण के कवरेज में अपेक्षाकृत कम वृद्धि परिलक्षित हुई थी। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस पहल ने टीकाकरण सेवाओं को सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराकर कामकाजी वर्ग के परिवारों और दैनिक वेतन भोगी लोगों के लिए बच्चों के टीकाकरण की राह आसान कर दी है। शहरी क्षेत्र में नियमति टीकाकरण में गोरखपुर जनपद अव्वल है |

इन जानलेवा बीमारियों से होता है बचाव

टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला।

———–

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights