रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नरों का सम्मेलन आगामी 26 अप्रैल को
नैनीताल, 16 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में रोटरी मंडल 3110 के सभी 37 असिस्टेंट गवर्नरों का सम्मेलन आगामी 26 व 27 अप्रैल को नैनीताल शेरवानी हिल टॉप इन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में असिस्टेंट गवर्नरों को उनके दायित्वों के निर्वहन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन विक्रम स्पाल ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य रोटरी के सामाजिक कार्यों को गति देना, नव ऊर्जा का संचार करना, नए क्लबों की स्थापना और सदस्य संख्या में वृद्धि करना है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने बताया कि रोटरी मंडल में वर्तमान में 3700 सदस्य सक्रिय हैं, और यह सम्मेलन सभी असिस्टेंट गवर्नरों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में नेतृत्व प्रदान करने हेतु प्रेरित करेगा।
रोटरी क्लब नैनीताल के आगामी वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष चयनित रोटेरियन शैलेन्द्र शाह ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा सफाई अभियान, पौधरोपण, छात्राओं को छात्रवृत्ति, पर्वतारोहण, आत्मरक्षा कक्षाओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही शिप्रा नदी के जीर्णोद्धार एवं आसपास के गांवों में सेवा कार्यों की योजना भी बनाई गई है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी, सुमित खन, बरेली के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी आदि भी उपस्थित रहे।